ऐसा लग रहा है की पुष्पराज सचमुच झुकेगा नहीं सिनेमाघर में पुष्पा तू जबरदस्त कमाई कर रही है जिसे 23 दिनों मे हिंदी भाषा में सबसे अधिक कमाई की है फिल्म ने देसी बॉक्स ऑफिस पर छप्पर जलवा दिखाया है और 23 दिनों तक अल्लू अर्जुन की फिल्म ने खूब झंडा गाड़े हैं।

5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनिया भर में जमकर कमाई की है मजेदार यह है कि इस तेलुगू फिल्म ने सबसे अधिक कलेक्शन हिंदी में कर डाला है। 
=
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
वही क्रिसमस के अगले दिन फिल्म की कमाई थोड़ी घटी है हालांकि इसकी वजह वरुण धवन की बेबी जॉन काम और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की छुट्टियां ज्यादा लग रही है हालांकि वीकेंड पर एक बार फिर फिल्म की कमाई में उड़ान आने की संभावना है।
पुष्पा 2 को रिलीज हुए अभी 3 वीक बीत चुके हैं और गुरुवार से चौथा हफ्ता शुरू हो गया है फिल्म ने 23वें दिन भी ठीक-ठाक कमाई की है जो अब तक की रिलीज किसी भी भारतीय फिल्मों के 23 दिन की कमाई से कई अधिक है वही ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म न्यू ईयर पर भी छलांगा मार सकती है क्योंकि हालिया रिलीज बेबी जॉन से इसे कुछ खास खतरा होता नहीं दिख रहा है।

Pushpa 2' ने देसी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1119.2 करोड़ का कलेक्शन किया

इस फिल्म ने 22वें दिन 10.5 करोड रुपए की कमाई की है इसमें से 7.25 करोड रुपए की कमाई केवल हिंदी में हुई है वही तेलुगु में इस फिल्म ने 2.02 करोड़ तमिल में 30 लाख और मलयालम में ₹1lakh की कमाई हुई है कुल मिलाकर देसी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 11 पीस प्वाइंट 1 करोड़ का कलेक्शन किया है।
=
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

जयपुर के थिएटर में 'पुष्पा 2' की जगह 'बेबी जॉन' दिखाई गई

बता दे कि क्रिसमस पर जयपुर के राजा मंदिर थिएटर में क्रिसमस के दिन कुछ दर्शकों ने यह शिकायत की की उन्होंने उसे पर तू के लिए टिकट खरीदे थे लेकिन थिएटर में जबरन उन्हें वरुण धवन की नई रिलीज वह भी जॉन दिखाई गई लोगों ने शिकायत की कि उन्हें बिना कुछ इनफॉरमेशन की यही उनके शो में बदल दिए गए वहां मौजूद दर्शकों ने यह भी शिकायत की की थिएटर की तरफ से कोई कहा गया की फिल्म की स्क्रीनिंग बदलने का फैसला प्रोड्यूसर का था ।
=
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now