अगर आप एक स्मॉल बिजनेस के मालिक हैं या फिर आप अपना एक स्मॉल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है तो चलिए शुरू करते हैं।
स्मॉल बिजनेस का महत्व(Importance Of Small Business)
स्मॉल बिजनेस का एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप कम लागत में शुरू करने से बड़ी ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। इसमें आपको बहुत अधिक बेस्ट भी नहीं करना पड़ेगा और आप इसे शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। वहीं कम पैसों में शुरू करने के कारण पैसे डूबने का डर भी नहीं रहता इसके अतिरिक्त अगर बिजनेस पसंद नहीं आता तो उसे बंद करने में भी आपका बड़ा नुकसान नहीं होना है।
स्मॉल बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी बातें
यदि आप चाहते हैं कि छोटे बिजनेस से ही आपको बड़ी सफलता मिले आपको निम्नलिखित चीजों का ख्याल रखना आवश्यक होगा :
1. अपने कस्टमर से चालाकी ना करें(Do Not Manipulate Your Customer)
आपको कभी भी अपने कस्टमर से चला कि नहीं करनी चाहिए क्योंकि आपको ऐसा लगेगा कि उसे आपकी चालक में समझ नहीं आ रही है लेकिन असल में ऐसा होता है वह उसे समय तो आपकी बात है सुन लेगा हो सकता है वह उसे समय आपका प्रॉपर्टी आफ सर्विसेज भी ले ले लेकिन आपके ऐसे व्यवहार से मैं दोबारा आपके पास नहीं आएगा।
2. अपने कस्टमर का सम्मान करें(Respect Your Customer)
अगर आप चाहते हैं कि आप बिजनेस लाइन में सफलता पाए तो इसके लिए आपको अपने कस्टमर की इज्जत और सम्मान करना होगा फिर चाहे वह गरीब हो या अमीर ऊंची जाति का हो या नीचे जाति का इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बस आपको अपने कस्टमर से अच्छा व्यवहार करना होगा तभी लोग आपकी इज्जत करेंगे और आपकी दुकान में आना पसंद करेंगे।
3. ईमानदार और भरोसेमंद बने(Be Honest And Trustworthy)
यदि आप चाहते हैं कि आपका कस्टमर आप पर भरोसा करें तो आपकी तरफ आकर्षित हो तो आपको उसकी लिए ईमानदार और भरोसमंद बनना पड़ेगा आपको अपने कस्टमर को गलत प्रोडक्ट या गलत सर्विस नहीं देना है और ना ही उनके अधिक पैसे हटे हैं बस आप उन्हें उतने ही चीज उपलब्ध कारण जीतने में उनका और आपका दोनों का फायदा हो।
4. अपने कस्टमर को समय बर्बाद ना करें(Do Not Waste Your Customer Time)
एक सफलतापूर्वक में चलने के लिए आपको समय की अहमियत को भी समझना होगा आप किसी भी कारण ना अपना समय बर्बाद करें ना अपने कस्टमर का यदि कोई प्रोडक्ट सर्विस से समय पर चाहिए तो आप उसे समय पर ही दें।
5. खुद पर भरोसा करें(Trust Yourself)
अगर आपके पास आत्मविश्वास है और खुद पर भरोसा है तो आपको सफलता प्राप्त करने में कोई भी नहीं रोक सकता इसलिए आप एक अच्छे बिजनेसमैन बनना चाहती है तो आपको खुद ही यकीन है खुद पर यकीन करना होगा कि हां मैं कर सकता हूं यह कर सकती हूं।
6. किसी को भी अनदेखा न करें(Don't Ignore Anyone)
यदि कोई भी व्यक्ति आपके संपर्क में आता है तो उसे अनदेखा न करें बल्कि उसके साथ दोस्ताना व्यवहार करें क्योंकि हो सकता है आपके अच्छे व्यवहार से वह आपको हमेशा के लिए कस्टमर बन जाए।
स्मॉल बिजनेस के फायदे(Benefits of Doing Small Business)
यदि आप स्मॉल बिजनेस करने का मन बना चुके हैं तो यह आपके लिए अच्छी बातें क्योंकि स्मॉल बिजनेस में निम्नलिखित फायदे होते हैं-
- छोटा बिजनेस शुरू करने में आपको बड़ा घाटा होने का डर नहीं रहता और आप बिना किसी डर के उसे कर पाते हैं।
- पसंद ना आने पर आप बिना किसी ज्यादा नुकसान के उसे बंद भी कर सकते हैं।
- आपको बहुत अधिक पैसों की आवश्यकता नहीं पड़ती है और कुछ बिजनेस को भी तो आप बिना पैसों के ही कर सकते हैं।
FAQs- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q. क्या हम घर बैठे पैसा कमा सकते हैं?
Ans. हां दोस्तों आप बिल्कुल घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
0 Comments
Post a Comment